
फोटो: NDTV
बीते 24 घंटो में देश में मिले 19,740 नए कोविड के मामले
देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 19,740 नए मामले सामने आए हैं। ये अक्टूबर 8 को मिले कोरोना मामलों से करीब 2 हज़ार कम हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 248 लोगो की मौत हो गई, जबकि 23,070 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3,39,35,309 हो गई है। देश में फिलहाल 2,36,643 सक्रिय कोरोना मामले हैं जबकि रिकवरी रेट 97.98 फीसदी पर है।