
फोटो: Business Standard
बीते 24 घंटो में देश में मिले 2,71,202 नए कोविड मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 314 लोगो की मौत हो गई है। वहीं 1,38,331 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,50,85,721 हो गई है। फिलहाल देश में 15,50,377 सक्रिय कोरोना मामले हैं जबकि देश में वर्तमान रिकवरी रेट गिरकर 94.51 फीसदी हो गया है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 16.28% है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 13.69% पर पहुंच गई है।