
फोटो: ZEE NEWS
बीटेक छात्र जैकब ने बनाया माइक-स्पीकर वाला आधुनिक मास्क
केरल के थ्रिसूर जिले में बीटेक छात्र ने स्पीकर और माइक वाला मास्क बनाया है। केविन जैकब ने मास्क को अनोखे तरीके से तैयार किया है। इस मास्क को पहनने के बाद लोगों को सांस लेने और बोलने में परेशानी नहीं होगी। मास्क लगाने के दौरान लोग आसानी से बात कर पाएंगे। वहीं इसकी मदद से आवाज भी समझ आएगी। इस अविष्कार से लोगों को मास्क लगाकर सांस लेना भी बेहद आसान हो गया है।