
फोटो: The Financial Express
ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद आया ज्यादा खतरनाक 'येलो फंगस'
गाजियाबाद से येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है। ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस आने से लोगों में दहशत का माहौल है। येलो फंगस के पहले मरीज का इलाज ईएनटी सर्जन बृज पाल त्यागी के अस्पताल में चल रहा है। इसके मुख्य लक्षण सुस्ती, भूख न लगना और वजन कम होना है। यह रोग बैक्टेरिया के कारण होता है इसिलए इससे बचाव के लिए आपको अपने घर के आसपास सफाई रखनी जरूरी है।