
फोटो: Free Press Journal
ब्लैक फंगस को लेकर सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने ब्लैक फंगस की दवाओं का पर्याप्त मात्रा में इंतजाम करने का अनुरोध किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि ब्लैक फंगस के बढ़ते कहर को देखते हुए केंद्र सरकार इसे महामारी घोषित करे। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा ब्लैक फंगस को आयुष्मान भारत और अन्य बीमा योजनाओं में कवर किया जाना चाहिए। कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने ब्लैक फंगस के मुफ़्त इलाज की भी मांग की है।