
फोटो: TOI
ब्लू लाइट से आंखे हो रही खराब, स्कीन पर भी पड़ रहा बुरा प्रभाव
ब्लू लाइट जो हमें डिजिटल यंत्रों द्वारा मिलती है, से भी खतरा है। यह हमारी स्किन की बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती है और आपको इसके नुकसानों के बारे में जानना बहुत आवश्यक होता है। रिसर्च को पहले मक्खियों पर किया गया इसके लिए उन्हें अंधेरे में रखा गया उसके बाद एलईडी की ब्लू लाइट के संपर्क में लाया गया। रिसर्च के अनुसार ब्लू लाइट न सिर्फ मक्खियों की आखों पर बुरा प्रभाव ड़ाल रही थी, वल्कि उनकी स्किन के सेल्स को भी खराब कर रही थी।