
फोटो: Etv Bharat
बलवीर गिरि को मिली बाघम्बरी मठ की गद्दी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत गिरि की मौत के बाद अक्टूबर पांच को उनके उत्तराधिकारी बलवीर गिरि को चादरपोशी की रस्म पूरी की गई। महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी और बलवीर गिरि की चादरपोशी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कई संत श्री मठ बाघम्बरी पहुंचे है। बता दें कि महंत गिरि की षोडशी में देश भर से आए सात हजार संत शिरकत की है। महंत के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया।