
फ़ोटो: TFIpost
बंगाल दौरे में शाह का एलान, कोरोना खत्म होते ही राज्य में लागू करेंगे सीएए
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान एक बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, " तृणमूल कांग्रेस समझती है कि सीएए जमीन पर लागू नहीं होगा। हम बता दें कि कोरोना काल खत्म होते ही सीएए को जमीन पर लागू करेंगे, सीएए वास्तविकता था, है और रहेगा।" वहीं, ममता ने भी शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह राजनीतिक चीजें करने की साजिश रच रहे हैं।