
फ़ोटो: One India
बंगाल के नंदीग्राम में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव भी होंगे शामिल
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसान अब बंगाल के नंदीग्राम में महापंचायत करेंगे। यह महापंचायत मार्च 13 के दिन बुलाई गई है जिसमें किसान नेता टिकैत व योगेन्द्र यादव शामिल होंगे व भाजपा के खिलाफ़ रणनीति बनाएंगे। किसानों द्वारा मार्च 12 से मार्च 14 तक बंगाल में महापंचायतें, रैलियां व जनसभाओं को आयोजित किया जाएगा। किसानों का कहना है कि वो भाजपा को हराकर किसी अन्य दल को जिताना चाहते हैं। बता दें कि नन्दीग्राम से ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी चुनाव लड़ने वाली हैं।