
फोटो: Wikimedia
बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे के घर को मिलेगा हेरिटेज टैग
पार्षद संदीप रंजन बख्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने फैसला किया है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे के दक्षिण-कोलकाता स्थित आवास को विरासत भवनों की सूची में शामिल किया जायेगा। इस भवन का निर्माण 1900 में किया गया था। दो मंजिला लाल ईंट से संरचित रे के निवास को हाजरा क्षेत्र में एक मील का पत्थर माना जाता है।