
फ़ोटो: Getty images
बंगाल में बढ़ रहा है आतंकियों का नेटवर्क-दिलीप घोष ने टीएमसी पर लगाए आरोप
बंगाल भाजपा के दिग्गज नेता दिलीप घोष ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की है व बंगाल में आतंक को लेकर बड़ा बयान दिया है। घोष ने कहा है कि प्रदेश के हालात कश्मीर से भी ज्यादा खराब हैं और यहां तो अलकायदा के नेटवर्क भी मिलने लगे है। घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए है व कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई है। बता दें कि हाल ही में बंगाल में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था।