
फोटो: border security force
बंगाल में बीएसएफ जवानों पर बांग्लादेशी पशु तस्करों का हमला, बीएसएफ ने एक का किया सफाया
पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर पशु तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला बोला। हमले के बाद बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई है, जिसकी पहचान मुमताज हुसैन, उम्र 32 वर्ष के तौर पर हुई है। ये घटना कृष्णागंज के बिष्णुपुर सीमा की है। बता दें कि ये तस्कर अक्टूबर आठ की देर रात को भैंसों की तस्करी करने में जुटे हुए थे।