
फ़ोटो: Getty Images
बंगाल में भाजपा का मेगा प्लान, 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान की शुरुआत करेगी पार्टी
पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी अब 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान के तहत राज्य वासियों से पश्चिम बंगाल में अगले पांच साल के विकास हेतु सुझाव मांगे जाएंगे और इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इसमें 294 एलईडी रथ राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और जनता से सुझाव लेंगे, जिसके बाद पार्टी सुझावों के हिसाब से बंगाल चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करेगी।