
फ़ोटो: Republic Bharat
ब्रिटिश मूल की सिख आर्मी ऑफिसर प्रीत चंडी ने पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर रचा इतिहास
ब्रिटिश मूल की सिख सेना में 32 वर्षीय अधिकारी प्रीत चंडी ने अकेले दक्षिणी ध्रुव का सफर पूरा करके पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर इतिहास रच दिया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चंडी का साहसिक कार्य पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। चंडी ने अंटार्कटिका के हरक्यूलिस इनलेट से अपनी इस यात्रा की शुरुआत की थी। उन्होंने जनवरी 3 को घोषणा करते हुए बताया 700 मील लगभग 1126 किलोमीटर लंबे ट्रेक को 40 दिन में पूरा किया है।