
फोटोः Hindustan
बत्तख के बच्चों का अपनी मां के पीछे तैरने का है अनोखा कारण
बत्तख के बच्चे अपनी मां के पीछे एक लाइन में तैरते हुए देखे जाते हैं। जर्नल ऑफ फ्लूइड मैकेनिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा होने के पीछे एक अहम कारण बताया गया है। ऐसा करके बत्तख के बच्चे अपनी एनर्जी बचाते हैं। बत्तख के पानी में पैडलिंग करने से एक वेव्स बनती है जिसपर बत्तख के बच्चे आगे की ओर बढ़ते हैं। इससे वे बार-बार पैडलिंग करने से बचते हैं और ऐसे एनर्जी कम लगती है।