
फोटो: The Financial Express
बुजुर्गों के साथ साथ सामान्य लोगो पर भी कारगर हैं फाइजर कोविड-19 वैक्सीन
फाइजर और बायोएनटेक की ओर से नवंबर 18 को जारी अंतरिम परिणामों के दूसरे बैच में बताया गया हैं कि प्रस्तावित वैक्सीन बुजुर्गों पर 94 और सामान्य लोगो पर 95 फीसदी कारगर हैं। कंपनी का दावा हैं कि वैक्सीन अपना प्रभाव 28 दिनों के अंदर दिखाने लगती है। फाइजर और बायोएनटेक के तीसरे चरणों में चले ट्रायल से मिले आंकड़ों के अनुसार वैक्सीन सभी समुदायों और नस्लों के लोगों पर समान रूप से काम करेगी। कंपनियां अमेरिका में आपातकालीन उपयोग के लिए FDA से अनुमति लेने के लिए आवेदन करेंगी।