
फोटो: IPL T20
BCCI ने किया नया प्रोटोकॉल जारी, अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले मैच से होंगे IPL में शामिल
आईपीएल सितम्बर 19 से शुरू हो रहा है। बीसीसीआइ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में अपने प्रोटोकॉल को अपडेट किया है। "अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले मैच से ही आईपीएल में रहेंगे," ऐसा राजस्थान रॉयल्स के सीओओ जैक लुश मैक्रम ने अगस्त 22 को बताया। बीसीसीआइ ने ये भी कहा है की, 'जो खिलाड़ी क्वारंटाइन से आ रहा है उसको दुबारा क्वारंटाइन होने की आव्यशकता नहीं'।