
फ़ोटो: Deccan herald
भारत इस हिंदुत्व वैचारिक परियोजना से कमजोर और नष्ट हो गया है - ओवैसी
एमआईएम सदर असदुद्दीन ओवैसी ने मई 24 को एक के बाद एक ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने देश की सामाजिक स्थिति को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। ट्वीट में ओवैसी ने कहा - भारत इस हिंदुत्व वैचारिक परियोजना से कमजोर और नष्ट हो गया है और ऐसे में हम मूक दर्शक नहीं बन सकते है। वहीं,ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी प्रत्यक्ष रूप से हमला किया है।