
फोटो: Patrika.com
भारत का सेना दिवस जनवरी 15 को क्यों जाता है मनाया?
इस साल भारत का 74वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। जनवरी 15, 1949 को मार्शल केएम करियप्पा भारतीय सेना प्रमुख बने थे। वो कमांडर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की बागडोर संभाली। जनवरी 15 को नई दिल्ली और सभी सेना मुख्यालयों में थल सेना की वीरता, उनके शौर्य और कुर्बानियों को याद करता है। उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देता है।