
फोटो: Bhaskar
भारत के 34.6 फीसदी ग्रामीण घरों में है नल-जल की व्यवस्था, देश के हर ग्रामीण को मिलेगा स्वच्छ जल
देश के 2 राज्यों, 52 जिलों, 663 ब्लॉक, 40,086 पंचायतों और 76,196 गांवों तक नल के जरिए पीने का साफ़ जल मिल रहा है। जल जीवन मिशन के आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 19.2 करोड़ ग्रामीण घरों में से 6.6 करोड़ घरों तक नल के जरिए पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिसका मतलब है कि देश के 34.6 फीसदी ग्रामीण घरों तक नल के जरिए जल पहुंच चुका है। पश्चिम बंगाल उन राज्यों में है, जहां नल-जल की पहुंच सबसे कम है।