
फोटो: Gizmochina
भारत की पहली मेक इन इंडिया गेमिंग स्मार्टवॉच Gizmore Gizfit अल्ट्रा लॉन्च
Gizmore Gizfit Ultra Smartwatch भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस वॉच को खासतौर से गेमिंग करने वालों के लिए बनाया गया है। ये कंपनी की पहली Make in India गेमिंग स्मार्टवॉच है जिसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट तो मिलता ही है लेकिन साथ ही ये वॉच 60 स्पोर्ट्स मोड्स भी ऑफर करती है। गिजमोर की ये वॉच Alexa और ऐपल सिरी दोनों के साथ ही कम्पैटिबल है। इसकी कीमत फिलहाल 1799 रुपये है।