
फ़ोटो: Mashable India
भारत की स्मार्टवॉच बैंड Amazfit GTS 2, जून 5 को होगा लांच
भारत की स्मार्टवॉच ब्रांड Amazfit ने GTS 2 को जून 5 को लांच करेगी। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। 5 जून को पहली सेल के दिन इस वॉच को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।Amazfit GTS 2 में 3GB स्टोरेज है जिसमें आप म्यूजिक को स्टोर कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए इसमें माइक और स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच में सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड भी है।