
फोटो: TOI
भारत को खल रही स्विंग मास्टर भुवनेश्वर की कमी: आकाश चोपड़ा
साउथहैम्पटन में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत को स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार की कमी खल रही है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं, साउथहैम्पटन की पिच और मौसम को देखते हुए कहा जा सकता है, कि यदि भुवी होते तो इन परिस्थितियों का बेहतर फायदा उठाया जा सकता था।