
फ़ोटो: Tv9bharatvarsh
भारत को मानवाधिकार सिखाने चला था अमेरिका, एस जयशंकर ने किया सटीक पलटवार
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में मानवाधिकार के मुद्दे को लेकर अमेरिका के बयान पर सटीक पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली को भी अमेरिका की चिंता रहती है। दरअसल पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान दिया था, जिसका जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि हम भी अमेरिका सहित अन्य लोगों के मानवाधिकारों की स्थिति पर अपने विचार रखते हैं। बता दें कि इस हफ्ते भारत-अमेरिका की 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक हुई है।