
फ़ोटो: Tribune India
भारत में बड़ा साइबर हमला, महाराष्ट्र के 70 सहित 500 से अधिक वेबसाइट हैक
भारत में आज बड़ा साइबर हमला हुआ है। भारत की आज 500 से अधिक वेबसाइट को हैक किया गया है। इनमें महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की साइट समेत 70 वेबसाइट्स भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शक है कि मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकरों ये वेबसाइट्स को हैक किया है। एडीजी मधुकर पांडेय ने कहा कि देश में वेबसाइटों को हैक करने के मामलों में मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकरों के नाम सामने आ रहे हैं।