
फोटो: Smartprix
भारत में Fastrack ने अपनी नई स्मार्टवॉच Reflex Play को किया लॉन्च
भारत में Fastrack ने अपनी नई स्मार्टवॉच Reflex Play को लॉन्च कर दिया है। Fastrack Reflex Play की खास बात 7 दिनों तक की बैटरी, 25 से अधिक मल्टी-गेम मोड, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर हैं। इसकी भारत में कीमत 7,995 रुपए रखी गई है। इसमें 1.3 इंच की AMOLED स्क्रीन और इन-बिल्ट गेम्स को सपोर्ट करती है। ये वॉच आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ पेअर की जा सकती है।