
फोटो: OfficeChai
भारत में घटी वर्किंग महिलाओं की संख्या, हुआ अरबों का नुकसान
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्किंग महिलाओं की संख्या वर्ष 2010 से 2020 के बीच 26 प्रतिशत से गिरकर 19 प्रतिशत हो गई है। महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण वर्किंग महिलाओं की संख्या में गिरावट आई है। वर्ल्ड बैंक कि हालिया रिपोर्ट के मुाबित भारत में वर्किंग महिलाओं की संख्या 19 प्रतिशत हो गई है। महामारी दोबारा लौटने पर ये संख्या अधिक कम हो सकती है।