
फोटो: Carwale
भारत में जल्द होगी दमदार एसयूवी Skoda Kushaq की एंट्री
भारतीय बाजार में जल्द ही स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kushaq देखने को मिल सकती है। स्कोडा जून में इस नई एसयूवी को लॉन्च कर सकता है। Skoda Kushaq को दो इंजन वेरिएंट 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI में पेश किया जाएगा। दोनो में क्रमशः 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स दिये जायेंगे। कार में 16 इंच के स्टील और अलॉय रिम्स और 17 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील्स दिए गए हैं।