
फोटो: Business Standard
भारत में जल्द लांच की जाएगी नयी Mahindra XUV700: रिपोर्ट
भारत में महिंद्रा नई एसयूवी XUV700 के लाँन्च की तैयारी में लग गई है। कंपनी द्वारा कार को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार-पेट्रोल और डीजल इंजन के कुल 11 वेरिएंट्स में मिल जाएगी। टीमबीएचपी के अनुसार महिंद्रा फिलहाल कार को 180bhp, 190bhp और 210bhp वाले डीजल इंजन के तीन वेरिएंट्स के साथ टेस्ट कर रही है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें मर्सिडीज के जैसा इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है।