
फोटो: Autox
भारत में जल्द लाँन्च होगी टाटा टिआगो सीएनजी: रिपोर्ट
टाटा मोटर्स भारत में पॉपुलर हैचबैक टाटा टिआगो का सीएनजी अवतार लॉन्च कर सकती है। टिआगो सीएनजी मॉडल के डिजाइन में बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में ट्राई ऐरो थीम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलई़़डी, फॉग लैम्प, शार्क फिन एंटेना और एलईडी टेल लाइट्स जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसकी कीमत 4 से 6 लाख हो सकती है।