
फोटो: Mathrubhumi English
भारत में केरल पहुंचा मॉनसून, तीन दिन पहले हुई बारिश
इस वर्ष भारत में मॉनसून तय समय से तीन दिन पहले आ गया है। ये जानकारी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने देश में दस्तक दे दी है। आमतौर पर देश में मॉनसून जून एक को आता है मगर इस वर्ष मॉनसून मई 29 को ही आ गया है। ये सामान्य से तीन दिन पहले केरल पहुंच चुका है। हालांकि मौसम विभाग ने केरल में मई 27 को मॉनसून आने की बात कही थी।