
फोटो: pTron Global
भारत में लॉन्च हुए pTron Tangent Plus v2 वायरलेस नेकबैंड
भारतीय मोबाइल एक्सेसीरीज कंपनी pTron ने सस्ते दाम में एक शानदार वायरलेस नेकबैंड pTron Tangent Plus v2 भारत में लॉन्च कर दिया है। नेकबैंड की कीमत महज 999 रुपये रखी गई है, लेकिन साउंड क्वालिटी से कोई समझौता ना करते हुए इसमे 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 भी मिलेगा है। वहीं महज 10 मिनट की चार्जिंग के बाद इसे 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।