
फोटो: Wallpaper cave
भारत में लॉन्च हुई Kawasaki की दमदार बाइक Ninja ZX-10R BS6
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपनी सुपरबाइक Ninja ZX-10R के नए लेटेस्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में अपडेटेड BS6 इंजन, हैंडलबार, LED लाइटिंग, ब्लूटूथ इलेबल्ड TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, पावर मोड्स, राइडिंग मोड्स, इंजन ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैंपर व बाइडायरेक्शनल क्विक शिफ़्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 17 लीटर के फ्यूल टैंक व 207 किलोग्राम वजन वाली इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 14.99 लाख रुपये रखी गई है।