
फोटो: Mercedes Benz India
भारत में नए बदलावों के साथ लॉन्च होगी मर्सिडीज ई-क्लास फेसलिफ्ट
मर्सिडीज ई-क्लास फेसलिफ्ट मार्च 16 को भारतीय बाजार में कई नए बदलावों के साथ लॉन्च की जाएगी, इसके साथ ही इस कार को लॉन्ग-व्हील बेस कॉन्फिगरेशन में भी लाया जाएगा जिसका निर्माण भारत में ही होगा। 1995 में भारतीय बाजार में 2021 मर्सिडीज ई-क्लास को लाया गया था तब से अब तक इसकी 46,000 यूनिट बेचीं जा चुकी है। भारत में इसकी लोकप्रियता की वजह से राईट हैंड ड्राइव वर्जन में इसके एलडब्ल्यूबी वर्जन का उत्पादन लोकल रूप से किया जाता है।