
फोटो: Jansatta
भारत में पहली बार! जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में में मिला 59 लाख टन लिथियम का भंडार
केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में पहली बार जम्मू-कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है। लिथियम, एक अलौह धातु और ईवी बैटरी में प्रमुख घटकों में से एक, रियासी जिले में पाया गया था। खान मंत्रालय ने कहा, "भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित संसाधन (जी3) की स्थापना की है।"