
फोटो: GSMARENA
भारत में POCO F3 GT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हुई कन्फर्म
POCO ने भारत में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F3 GT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंफर्मेशन दिया है। यह नया F सीरीज का स्मार्टफोन गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन हुआ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के तौर पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इसमें 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एक 16MP का कैमरा दिया गया है, जिसमें 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,800 रुपये रखी जाएगी।