
फोटो: Telangana Today
भारत में XE वेरिएंट बन सकता है कोरोना की चौथी लहर का कारण
कोरोना वायरस के XE वेरिएंट के मामले गुजरात और मुंबई में दिखने के बाद माना जा रहा है कि ये काफी संक्रामक है जो तेजी से फैल सकता है। इसकी वजह से अब चौथी लहर की संभावना बढ़ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वेरिएंट को रीकॉम्बिनेट स्ट्रेन कह रहा है जो BA.2 की अपेक्षा 10% अधिक संक्रामक है। WHO की साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने इसके डेल्टा जितना घातक होने की संभावना पर विराम लगा दिया है।