
फोटो: Open WHO
भारत ने पिछले 24 घंटों में दर्ज किये 2,259 नए COVID मामले, 20 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार मई 20 को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने बीते 24 घंटों में 2,259 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए। नए मामले सामने आने के बाद COVID-19 मामलों की कुल संख्या 4,31,31,822 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 15,044 हो गए। इस दौरान 20 लोगों ने संकमण के कारण अपनी जान गँवा दी। देश में अभी तक कुल 5,24,323 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा चुके हैं।