T S Tirumurti

फोटो: The Print

भारत ने यूएन में की इजरायल-फलस्तीन जंग खत्म करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक बैठक में भारत ने इजरायल-फलस्तीन के बीच जारी तनाव को देखते हुए दोनों देशों से जंग को खत्म करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, 'दोनों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए'। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय महिला सौम्या संतोष सहित हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'उम्मीद करते हैं कि जल्द ही खूनी खेल बंद होगा'। 

सोम, 17 मई 2021 - 12:30 PM / by अभिनव शुक्ला

You May Like

JDU

जनता दल (यूनाइटेड) ने तत्काल प्रभाव से भंग की अपनी नागालैंड राज्य समिति

जनता दल (यूनाइटेड) ने पार्टी के नागालैंड राज्य अध्यक्ष द्वारा केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श किए बिना नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को समर्थन पत्र देने के कारण आज अपनी नागालैंड राज्य समिति… और पढ़ें

TAGS: Nitish Kumar, JDU, dissolves, nagaland state, Committee, NDPP, BJP Government

xi-jinping

चीन में तीसरी बार सर्वसम्मति से राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग

चीन जनवादी गणराज्य की संसद को सर्वसम्मति से तीसरे पांच साल के राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है। संसद ने हान झेंग को देश के उपराष्ट्रपति के रूप में चुना है। चीन के राजनीतिक रैंकों के माध्यम से… और पढ़ें

TAGS: China, President Xi Jinping, take charge, 3rd term, national people congress

Muhyiddin Yassin

भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए मलेशिया के पूर्व पीएम मुहीदीन यासिन

भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेशिया के पूर्व प्रधान मंत्री मुहीदीन यासिन को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। मुहीदीन… और पढ़ें

TAGS: Malaysia, ex pm muhyiddin yassin, arrested, Corruption charges

Upendra Kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई + श्रेणी की सुरक्षा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, जिन्होंने नीतीश कुमार की जद (यू) से नाता तोड़ लिया और अपनी नई पार्टी आरएलजेडी बनाई, को अब केंद्र सरकार द्वारा वाई + श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने एक… और पढ़ें

TAGS: Upendra Kushwaha, y security cover, Home Ministry

Bhardwaj Atishi

आज मंत्री पद की शपथ लेंगे AAP के आतिशी और सौरभ भारद्वाज: दिल्ली

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे… और पढ़ें

TAGS: AAP, atishi marlena, saurabh bhardwaj, take oath

AAP

दिल्ली सरकार में मंत्री नियुक्त हुए आप नेता आतिशी, सौरभ भारद्वाज

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री नियुक्त किया। एक अन्य विकास में, गृह मंत्रालय की… और पढ़ें

TAGS: atishi marlena, Saurabh Bharadwaj, appointed, Ministers, Delhi Govt