
फोटो: Hindustan
भारत पाक सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले में लिम्पि बीमारी से पशुओं की मौत
भारत पाक सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले में एक बार फिर पाकिस्तान से आई आफत ने तबाही मचा रखी है। राजस्थान के बाड़मेर सहित प्रदेश के कई जिलों में गोवंश में फैल रही लिम्पि बीमारी के समाधान को लेकर अब केंद्र सरकार की ओर से विशेषज्ञों की टीम बाड़मेर भेजी जाएगी। जिले में अब तक 729 पशुओं की मौत हो चुकी है। जबकि 8 हजार से अधिक पशुओ अभी भी उपचार जारी है।