
फोटो: The Wall Street Journal
भारत से आने वालों पर अमेरिका ने मई 4 से लगाया रोक
भारत में कोरोना संक्रमण को देखकर अमेरिका ने अप्रैल 30 को एक सख़्त कदम उठाया है और मई 4 से भारत से आने वालों लोगों पर रोक लगा दी है। व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत में फैले वायरस के कई वैरिएंट हो सकते हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर यह फैसला हेल्थ डिपार्टमेंट की सलाह पर लिया गया है। बता दें अमेरिका ने अप्रैल 29 को अपने नागरिकों को जल्द से जल्द भारत छोड़ने की सलाह दी थी।