
फ़ोटो: News On AIR
भारत से हज यात्रियों का पहला जत्था कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मदीना के लिए हुआ रवाना
भारत से हज ज़ायरीनों का पहला जत्था जून 4 को सवेरे कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मदीना के लिए रवाना हुआ। केरल के वक्फ और हज मंत्री वी. अब्दुर्रहमान सऊदी अरब एयरलाइंस की उड़ान से हज यात्रियों को रवाना किया। सऊदी अरब एयरलाइंस की एसवी 5747 फ्लाइट में 377 यात्रियों ने उड़ान भरी। इसे केरल के वक्फ और हज यात्रा मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने झंडी दिखाकर रवाना किया।