
Photo: Hindustan Times
भारतीय मूल के विवेक मूर्ति बने अमेरिकी कोविड -19 टास्क फाॅर्स के सह-अध्यक्ष
भारतीय मूल के अमेरिकी विवेक मूर्ति को कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के तीन अध्यक्षों में से एक के रूप में चुना गया है। यह बोर्ड अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कोरोना महामारी से निपटने के लिए सलाह देगी। 43 वर्षीय विवेक मूर्ती इससे पहले अमेरिका के सर्जन जनरल रह चुके है। विवेक ने अपनी पढाई हावर्ड यूनिवर्सिटी से बायोकेमिकल साइंस में की है एवं येल स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से एमडी और एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।