
फोटोः अमर उजाला
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को मिलेगा खेल रत्न
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए बनाई गई चयन समिति ने अगस्त 18 को हिटमैन के नाम से मशहूर भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को खेल रत्न से नवाज़ा है। रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर (1997 -1998), एमएस धोनी(2007) और विराट कोहली को (2018 ) को खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल करियर का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 2007 में किया था।