
फोटो: WION
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना को 11-0 से दी मात
बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जुलाई 31 को हुए मैच में घाना की टीम को 11-0 से हरा दिया है। भारत ने मैच की शुरुआत से ही अटैकिंग खेल दिखाया। मैच में भारत के हरमनप्रीत ने हैट्रिक लगाई, जबकि कुल आठ खिलाड़ियों ने गोल दागे। भारत अगस्त एक को इंग्लैंड की टीम से भिडे़गा। इसके बाद कनाडा और वेल्स के साथ भारत का मैच है।