
फोटो: DNA India
भारतीय रेलवे ने नहीं दी टिकट में छूट, कमाए 3,464 करोड़ रुपये
भारतीय रेलवे ने बीते दो वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट देनी बंद कर दी है, जिस कारण रेलवे का राजस्व 3,464 करोड़ रुपये अधिक बढ़ा है। रेलवे में कोरोना महामारी के कारण वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत बंद की थी। एक आरटीआई में सामने आया कि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को छूट ना देकर एक वर्ष में 7.31 करोड़ रुपये कमाए। वहीं महिलाओं और ट्रांसजेंडर को मिलने वाली छूट भी रेलवे ने निलंबित की हुई है।