
फोटो : Army Today
भारतीय सेना होगी और मजबूत, पीएम मोदी सेना को सौपेंगे 118 स्वनिर्मित टैंक
भारतीय सेना दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए और मजबूत होने जा रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी 15 को मेक इन इंडिया मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन मार्क 1A को सेना को सौपेंगे। एक उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना में 118 अर्जुन मार्क 1A टैंकों को शामिल करने की मंजूरी दी थी, जिनकी कीमत लगभग 8400 करोड़ होगी। इन टैंकों के मिलने से भारतीय सेना की ताकत बढ़ेगी। भारतीय सेना के साथ कॉर्डिनेशन में DRDO ने टैंक को पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किया है।