
फोटो: Edules
भारतीय सेना ने खोया अपना कुत्ता, आतंकवादियों के साथ हुई थी मुठभेड़
भारतीय सेना की आतकंवादियों के साथ जम्मू कश्मीर के वानीगाम गांव में हुई मुठभेड़ में सेना का कुत्ता एक्सेल शहीद हो गया है। मुठभेड़ के दौरान एक्सेल पावर हाउस में मौजूद था। एक्सेल की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्स के शरीर पर 10 घाव के निशान मिले है। बता दें कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी में मारा गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान भी शहीद हुए थे।