
फ़ोटो: BikeWale
भारतीय सेना Ola S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर से करेगी फाइव डे रैली, 363 KM का सफर करेगी पूरा
ओला इलेक्ट्रिक ने हिमालय में फाइव डे रैली के लिए भारतीय सेना के साथ हाथ मिलाया है। टीम में सेना के 15 सवार और ओला इलेक्ट्रिक शामिल हैं। इन्होंने इस रैली को कसौली से हरी झंडी दिखाई। ये रैली जून 8 को भारत-चीन सीमा के पास शिपकी ला में खत्म होगी। भारतीय सेना के लिए ये पहली बार है कि वो किसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल से इस रैली को पूरा कर रही है। ये रैली 363km की है।