
फोटो: Olympic Channel
भारतीय टेनिस प्लेयर सुमित नागल को बेरांकिस ने हराया, नागल हुए ओपन से बाहर
भारत के टेनिस प्लेयर सुमित नागल ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौरे में लिथुआनिया के रिकॉर्डस बेरांकिस के सामने हारकर बाहर हो गए हैं। भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल को बेरांकिस ने 2-6, 5-7, 3-6 स्कोर्स से हराकर शानदार जीत हासिल की है। बेरांकिस दुनिया के 72वें नंबर के खिलाडी हैं, और सुमित नागल विश्व के 144वें नंबर के खिलाड़ी हैं। नागल और बेरांकिस के बीच दो घंटे 10 मिनट का मैच हुआ, जिसमें बेरांकिस ने बेहद अच्छे स्कोर बनाए और जीत अपने नाम दर्ज की।